लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 155 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 पर आया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2022

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और टीसीएस, इंफोसिस तथा मारुति जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के बीच, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 155.21 अंक या 0.26 फीसदी टूटकर 59,177.39 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.25 अंक या 0.21 फीसदी के नुकसान से 17,621.75 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक 1.34 फीसदी की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटकर 79.71 पर

इसके अलावा नेस्ले इंडिया, मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और सन फार्मा भी शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, एसबीआई, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन लाभ में रहे। पिछले सत्र में, शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 515.31 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,332.60 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124.25 अंक 0.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,659 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 99.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,298.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि

ओडिशा: छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग, केआईएसएस के आठ शिक्षक और कर्मचारी हिरासत में

Reserve Bank ने Guwahati Cooperative Urban Bank पर प्रतिबंध लगाए