नए साल के पहले दिन सेंसेक्स ने लगाई 186 अंक की छलांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2019

मुंबई। नए साल के पहले दिन शेयर बाजारों की शुरूआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है। केंद्रीय बैंक के इस बयान के बाद मंगलवार को सेंसेक्स ने 186 अंक की छलांग लगाई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 186.24 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,254.57 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.55 अंक या 0.44 प्रतिशत के लाभ के साथ 10,910.10 अंक पर बंद हुआ। 

 

वित्तीय, दूरसंचार, आईटी, वाहन और फार्मा कंपनियों के शेयर मांग में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर 2.76 प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी 2.01 प्रतिशत तथा यस बैंक 1.38 प्रतिशत के लाभ में रहा। अन्य कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज आटो, मारुति, कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.3 प्रतिशत की बढ़त रही। 

 

यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन सोना 200 रुपये चमका, चांदी 150 रुपये मजबूत

 

वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, वेदांता और एचसीएल टेक के शेयरों में 3.75 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बयान दिया है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है और गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घट रही हैं। विश्लेषकों ने कहा कि गवर्नर के इस बयान से बैंकिंग शेयरों में सुधार हुआ। नववर्ष के मौके पर एशियाई बाजारों में अवकाश था। 

प्रमुख खबरें

Balakot Air Strike | PM मोदी ने याद किया बालाकोट एयर स्ट्राइक का वो दौर, कहा- पीछे से हमला करने में यकीन नहीं रखता आज का भारत

Uttar Pradesh: बैंड बाजे के साथ विदाई करेंगे, Akhilesh Yadav का BJP पर वार, बोले- ये 14 में आए थे 24 में चले जाएंगे

Chai Par Sameeksha: चढ़ने लगा सियासी पारा, BJP के तेवर से बैकफुट पर दिख रही कांग्रेस!

Prajwal Revanna Scandal: पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पूरे घटनाक्रम पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, प्रज्वल रेवन्ना के विदेश भाग जाने पर क्या कहा?