शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा,निफ्टी 9,900 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2020

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली और इस दौरान कोटक बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स सपाट खुला, लेकिन जल्द ही 309.68 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 33,613.20 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 98.10 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 9,924.25 पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: अब इस परेशानी से निपटने के लिए विश्व बैंक पाकिस्तान को देगा 18.80 करोड़ डॉलर

सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की बढ़त कोटक बैंक में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक में भी तेजी रही। दूसरी ओर एलएंडटी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 879.42 अंक या 2.57 प्रतिशत बढ़कर 33,303.52 पर और निफ्टी 245.85 अंक या 2.57 प्रतिशत बढ़कर 9,826.15 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 1,575.46 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

प्रमुख खबरें

Nobel नहीं FIFA ही सही, शांति पुरस्कार मिलते ही स्टेज पर नाचने लगे ट्रंप

LIVE | IndiGo flight cancellations: सरकारी निर्देश के बाद इंडिगो ने रद्दीकरण पर रिफंड की पेशकश की

IndiGo की मनमानी पर लगाम: सरकारी निर्देश के बाद यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड, रद्दीकरण पर कोई शुल्क नहीं

DDA की 1732 पदों पर भर्ती: परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू, जानें कब है आपकी परीक्षा