अब इस परेशानी से निपटने के लिए विश्व बैंक पाकिस्तान को देगा 18.80 करोड़ डॉलर

world bank pak

जानाकारी के मुताबिक विश्वबैंक ने पारिस्थिति की बहाल करने के प्रयासों और आपदा प्रबंधन में सुधार के लिये तकनीकी समर्थन के साथ ही वित्तपोषण भी उपलब्ध करायेगा। इसके लिये समय पर मौसम का अनुमान जारी करने और हरित आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों को हासिल करने जैसे कदम उठाये जायेंगे।

इस्लामाबाद। विश्वबैंक ने सोमवार को पयार्वरण खराब होने, जलवायु परिवर्तन से जुड़े जोखिमों का निदान करने के लिये पाकिस्तान को 18.80 करोड़ डालर का कर्ज देने की प्रतिबद्धता जताई है। विश्वबैंक ने कहा कि वह पारिस्थितिकी बहाल करने के प्रयासों और आपदा प्रबंधन में सुधार के लिये तकनीकी समर्थन के साथ ही वित्तपोषण भी उपलब्ध करायेगा। इसके लिये समय पर मौसम का अनुमान जारी करने और हरित आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों को हासिल करने जैसे कदम उठाये जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: 1998 के बाद पहली बार मूडीज ने पहली बार भारत की रेटिंग घटाई, कहा- 2020-21 में 4% घटेगी GDP

जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है। विश्व बैंक के कंट्री निदेशक इलांगो पचमुथू ने कहा इन नई पहलों से पाकिस्तान के जलवायु और आपदा प्रबंधन की क्षमताओं को नई ऊंचाई पर पहुंचाने मं मदद मिलेगी। यह काम पाकिसतान सरकार और विश्व बैंक के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाकर किया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़