लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 192 अंक टूटा; निफ्टी 15,850 के नीचे फिसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2021

मुंबई। विदेशी कोषों के बाहर जाने और एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 192 अंक से अधिक टूट गया। बाद में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक ने नुकसान की कुछ भरपाई की और खबर लिखे जाने तक 54.98 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 52,920.82 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 11.55 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 15,844.50 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में हुई।

इसे भी पढ़ें: कोविड की तीसरी लहर का खतरा बढ़ना तय, 28 प्रतिशत भारतीय यात्रा का बना रहे प्लान

इसके अलावा मारुति, एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आईटीसी, टाइटन, इंफोसिस, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाटा स्टील को फायदा हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 138.59 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 52,975.80 पर और निफ्टी 32 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,856.0 पर बंद हुआ था।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि