बाजार ने गंवाई बढ़त: सेंसेक्स 262 अंक गिरकर बंद, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2020

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती बढ़त गंवाते हुये कारोबार की समाप्ति गिरावट में हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 262 अंक घटकर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति की तरफ बढ़ते हुये बाजार में वित्तीय कंपनियों के शेयरों में अचानक बिकवाली का दबाव बन गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 810 अंक गिरता हुआ कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के बंद के मुकाबले 261.84 अंक यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ।वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सबसे आगे रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ बढ़त पाने वाले शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: गोवा से लौटने को तैयार बैठे हैं 80000 प्रवासी मजदूर, CM ने ना जाने की अपील की

कारोबारियों के मुताबिक वित्तीय शेयरों को लेकर धारणा कमजोर रही। यही वजह है कि आजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख रहा। इनका कहना है कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद घरेलू निवेशकों की धारणा डगमगाती रही। देश में कोराना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर निवेशकों का संशय बढ़ने लगा है। एशियाई बाजारों की यदि बात की जाये तो हांग कांग का शेयर बाजार एक प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई, टोक्यो और सोल के बाजारों में अवकाश था।

इसे भी पढ़ें: वाणिज्य मंत्रालय की चीन से आयातित सोडियम साइट्रेट पर डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश

यूरोप के बाजारों में कारोबार की शुरुआत अच्छी दिख रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 1,568 तक पहुंच गया है जबकि कुल संक्रमित मामलों की संख्या 46,433 हो गई है।वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 35.84 लाख के पार पहुंच चुका है और ढाई लाख से अधिक लोग इसका शिकार हो चुके हैं। इस बीच मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 75.63 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 7.02 प्रतिशत बढ़कर 29.11 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल