सेंसेक्स और निफ्टी में आज कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2020

मुंबई। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख को देखते हुये बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी सोमवार को कारोबार की शुरुआत हल्की- फुल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार के शुरुआती दौर में बीएसई का सेंसेक्स 54.76 अंक यानी 0.14 प्रतिशत ऊंचा रहकर 38,183.66 अंक और एनएसई का निफ्टी 9.40 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 11,203.55 अंक पर रहा। एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को ज्यादातर बढ़त में रहे। कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क माने जाने वाला ब्रेंट क्रूड का भाव 0.41 प्रतिशत नीचे रहकर 43.24 डालर प्रति बैरल पर रहा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में पहली छमाही में कार्यालय स्थल औसत किराये में नौ प्रतिशत गिरावट

अमरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से बाजार में कारोबारी धारणा नरम रही।इससे पिछले सप्ताह वैश्विक बाजारों में सुस्ती का माहौल रहा। बीएसई सेंसेक्स गत सप्ताहांत शुक्रवार को 11.57 अंक नीचे रहकर 38,128.90 अंक और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 21.30 अंक घटकर 11,194.15 अंक पर बंद हुआ था।हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1,108.76 अंक और निफ्टी में 292.45 अंक का उछाल दर्ज किया गया। बहरहाल, दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1.6 करोड़ के पार निकल गया है और मरने वालों की संख्या 6.5 लाख से अधिक हो गई है।वहीं भारत में मरने वालों का आंकड़ा 32,000 को पार कर गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख से ऊपर निकल गई है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America