Share Market: शेयर बाजार में मजबूती, Sensex में 150 अंकों की बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2020

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ। सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी एचडीएफसी का शेयर मजबूत होने से बाजार में तेजी आयी। एचडीएफसी के तिमाही वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से कंपनी का शेयर चमका। शुरू में इसमें उतार-चढ़ाव रहा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार 200 अंक का उतार-चढ़ाव आया। बाद में यह 97.09 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,252.21 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: सुस्ती के साथ शुरू हुई शेयर बाजार की चाल, इन कंपनियों को हुआ घाटा

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 12,148.20 अंक पर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी में सर्वाधिक 2 प्रतिशत की तेजी आयी। कंपनी का लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में करीब चार गुना बढ़कर 8,372.5 करोड़ पहुंचने की खबर से इसके शेयर में तेजी आयी। इसके अलावा हीरो मोटो कार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, एसबीआई, बजाज आटो और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में कारोबार कर रहे है। वहीं पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और एचयूएल में शुरूआती कारोबार में गिरावट रही।

इसे भी देखें- शेयर बाजार से निवेश कर होना चाहते हैं मालामाल तो जान लें ये बड़ी बातें 

प्रमुख खबरें

SEBI का फिनफ्लुएंसर पर शिकंजा: अवधूत साठे के 546 करोड़ जब्त, बाजार में बड़ा संदेश

NIRF 2025: जानें देश के टॉप 10 MBA कॉलेज, भविष्य की उड़ान यहीं से!

BJP नेता दिलीप घोष का आरोप, बंगाल में 10% फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए TMC कर रही SIR का दुरुपयोग

Dhurandhar Movie Review : 2025 का धमाका, रोमांच और गर्व से भरी फ़िल्म