उतार-चढ़ाव के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी की सपाट शुरूआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2021

मुंबई। एशियाई शेयरों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत देखने को मिली। इस दौरान दोनों सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ खुले, लेकिन बाद में सेंसेक्स 46.78 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 55,990.99 पर आ गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 16.80 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 16,651.45 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई।

इसे भी पढ़ें: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, 56 हजार के पार हुआ सेंसेक्स; निफ्टी में भी तेजी

इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावरग्रिड, मारुति, टाइटन और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 14.77 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,944.21 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 10.05 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 16,634.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,071.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी गिरकर 70.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज