सेंसेक्स, निफ्टी में तीन सत्र की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2025

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तीन सत्र में गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 230.17 अंक चढ़कर 80,967.68 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 70.25 अंक की बढ़त के साथ 24,612.75 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,853.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री