हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा, निफ्टी भी ऊपर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2022

मुंबई। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों के लाभ में जाने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 327 अंक चढ़ गया। इससे पहले दो दिन तक सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 326.98 अंक बढ़कर 54,379.59 अंक पर पहुंच गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 98.2 अंक बढ़कर 16,223.35 अंक पर था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और एचडीएफसी बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टाटा स्टील लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस-बीपी का सरकार को पत्र, ईंधन के खुदरा कारोबार में टिक पाना मुश्किल

पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 236 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 54,052.61 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,125.15 अंक पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और सियोल लाभ में कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 114.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 2,393.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!