महामारी के बावजूद हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2021

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझानों के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को 500 अंक से अधिक की तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 500.92 अंक या 1.03 प्रतिशत बढ़कर 48,941.04 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 156.30 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 14,481.20 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज फिनसर्व में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में भी तेजी रही। दूसरी ओर पावरग्रिड, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज और सन फार्मा में गिरावट देखी गई।

इसे भी पढ़ें: बैंकिंग सेक्टर में आएगा बड़ा बदलाव, आने वाले समय में चार तरह के बैंक आएंगे सामने: शक्तिकांत दास

पिछले सत्र में सेंसेक्स 740.19 अंक या 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,440.12 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 224.50 अंक या 1.54 प्रतिशत घटकर 14,324.90 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों(एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 3,383.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में दोपहर के सत्र के दौरान बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.86 प्रतिशत बढ़कर 62.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA