बाजार की अच्छी शुरूआत, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा; निफ्टी 17,800 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2021

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 506.20 अंक या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 59,813.13 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 158.40 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 17,830.05 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी भारती एयरटेल में हुई।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क से सरकार की कमाई बढ़ी,पहली छमाही में जुटाए 1.71 लाख करोड़

इसके अलावा एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 677.77 अंक या 1.13 प्रतिशत गिरकर 59,306.93 पर और निफ्टी 185.60 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 17,671.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 5,142.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 83.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

प्रमुख खबरें

Noida-Greater Noida और Yamuna Expressway पर अधिकतम गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित

Chhattisgarh के गरियाबंद में 10 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

सत्तारूढ़ और विपक्ष में सौहार्दपूर्ण संबंध महाराष्ट्र की अनूठी परंपरा: Gadkari

Telangana में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी