शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा मजबूत, निफ्टी फिर 9,400 अंक पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2020

मुंबई। एशियाई शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख का असर बुधवार को घरेलू बाजार पर भी देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया और निफ्टी भी 9,400 अंक तक आ गया। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की उछाल के साथ 32,431.20 अंक पर खुला। सबुह के कारोबार में सवा दस बजे यह 334.95 अंक यानी 1.04 प्रतिशत चढ़कर 32,449.47 अंक पर चल रहा है। इसी तरह निफ्टी 98.05 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,478.95 अंक पर कारोबार कर रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 32,114.52 अंक और निफ्टी 9,380.90 अंक पर बंद हुआ था। ब्रोकरों के अनुसार शंघाई, हांगकांग और सियोल जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: जानबूझकर बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वालों के 68600 करोड़ रुपये बट्टे खाते में, RBI ने दिया जवाब

निवेशकों को अमेरिका के फेडरल रिजर्व की मौद्रित नीति का इंतजार भी है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर धीरे-धीरे लॉकडाउन (बंद) खत्म होने की उम्मीद से भी निवेशकों की धारणा मजबूत दिख रही है। बंद खत्म होने से आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 122.15 करोड़ रुपये की बिकवाली की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल भाव 3.52 प्रतिशत बढ़कर 23.54 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या 1,007 तक पहुंच गयी है। वहीं वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा करीब 2.17 लाख है।

प्रमुख खबरें

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी