कोरोना काल में भी हरा-भरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2021

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसे सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया।ज्यादातर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30- शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 606.19 अंक यानी 1.22 प्रतिशत चढ़कर 50,340.03 अंक पर पहुंच गया।वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.30 अंक यानी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 15,033.85 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: ADB की चेतावनी, कोविड संक्रमण से बढ़ सकते हैं आर्थिक सुधार के लिए जोखिम

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ऊपर रहा इसमें करीब 3 प्रतिशत की तेजी रही।इसके बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी बढ़त दर्ज की गई। इसके विपरीत नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और सन फार्मा में गिरावट का रुख रहा। पिछले दिन के सत्र में सेंसेक्स 789.70 अंक यानी 1.61 प्रतिशत गिरकर 49,733.84 अंक और निफ्टी 211.50 यानी 1.44 प्रतिशत बढ़कर 14,864.55 अंक पर बंद हुआ था। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में निफ्टी 500 अंक से अधिक चढ़ चुका है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.33 प्रतिशत ऊंचा रहकर 67 डालर प्रति बैरल पर रहा।

प्रमुख खबरें

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी

गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम