इस समय सावधानी से बाजार में निवेश करें इन्‍वेस्‍टर्स! यूक्रेन-रूस युद्ध से 5 मिनट में साढ़े 6 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

By निधि अविनाश | Feb 14, 2022

रूस-यूक्रेन विवाद गहराने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक टूटकर 57,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,540.85 अंक के नुकसान से 56,612.07 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 458.20 अंक के नुकसान से 16,916.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में सभी नुकसान में थे। एसबीआई, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत से अधिक टूट गए। विश्लेषकों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुले।बता दें कि, इस गिरावट से निवेशकों के केवल 5 मिनट में साढ़े 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। 

युद्ध की आशंका से सहमे इन्‍वेस्‍टर्स 

जानकारी के लिए बता दें कि, रूस और युक्रेन के बीच युद्ध होने की आशंका काफी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि, रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है और अमेरिका की खुफिया जानकारी के अनुसार संभवत: वह बुधवार को हमला करेगा। इसी को देखते हुए दुनिया के सभी निवेशक काफी सहमे हुए हैं और इस समय केवल सुरक्षित निवेश करने में जुटे हुए हैं। दुनियाभर के बाजारों में भारी सेलिंग देखने को मिल रही है जिसका असर सोमवार को बाजार में भी देखने को मिला है। यह आशंका लगाई जा रही है कि, आज पूरे दिन बाजार में गिरावट जारी रहेगी शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक मुद्रास्फीति वैश्विक स्तर पर इक्विटी बाजारों को प्रभावित करना जारी रख सकती है।

इसे भी पढ़ें: आईपीओ के जरिए एलआईसी में 5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षक के मुताबिक, रूस ने अगले हफ्ते यूक्रेन पर हमला करने की घोषणा कर दी है और यूक्रेन पर रूस का एक रॉकेट लॉन्च भारत के शेयर बाजार सहित वैश्विक बाजारों में गिरावट ला सकती ह। उन्होंने कहा कि, भू-राजनितिक तनाव वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है क्योंकि पूरी यूरोपीय अर्थव्यवस्था एकल नकारात्मक रूस यूक्रेन समाचार से ज्यादा प्रभावित होने के आसार है। यूक्रेन संकट ने बाजार की हालत और बिगाड़ दी है क्योंकि इस संकट के बीच कच्चा तेल भी 7 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। आंशका यह भी लगाई जा रही है कि, क्रूड तेल भी 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकता है। 

प्रमुख खबरें

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा से पास हुआ G RAM G बिल, शिवराज बोले- कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का किया नाश, हम भेदभाव नहीं करते

NIA ने कई राज्यों में फैले हथियार तस्करी मामले के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया