बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 122 अंक मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

मुंबई। बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक की मजबूती के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। वायदा विकल्प कारोबार की गुरुवार समाप्ति से पहले यह तेजी आयी। कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख तथा यूरोप में मजबूत शुरूआत से धारणा को मजबूती मिली।

 

अच्छी शुरूआत के साथ तीस शेयर वाले सेंसेक्स की शुरूआत अच्छी रही और कारोबार के दौरान 29,554.39 अंक तक चला गया लेकिन अंत में 121.91 अंक की या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 20 मार्च को यह 28,518.74 अंक पर बंद हुआ था।

 

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,143.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान य 9,153.15 से 9,109.10 अंक के दायरे में रहा। तीस शेयरों में एसबीआई सर्वाधिक लाभ में रहा। फंसे कर्ज के समाधान के लिये नई नीति की उम्मीद में इसमें 1.98 प्रतिशत की तेजी आयी।

 

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत

BMC चुनाव में एक साथ मैदान में उतरेंगे उद्धव-राज, राउत ने किया साफ- कांग्रेस क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

प्रोटोकॉल तोड़ PM मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे जॉर्डन क्राउन प्रिंस, युवराज के साथ दिखी अलग ही कैमेस्ट्री