बढ़त के साथ खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों के अंक चढ़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2020

मुंबई।अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 से अधिक अंक चढ़ गया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में लाभ से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 416.44 अंक या 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,174.02 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.80 अंक या 1.04 प्रतिशत के लाभ से 11,790.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 143 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद, इन कंपनियों के शेयर चमके

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत के लाभ में था। एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर भी बढ़त में थे। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 143.51 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,757.58 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 26.75 अंक या 0.23 प्रतिशत के लाभ से 11,669.51 अंक पर बंद हुआ था।

प्रमुख खबरें

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल