शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स 47 अंक मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2018

मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, रुपये में कमजोरी और जीडीपी आंकड़े नीचे आने के बावजूद शेयर बाजार लाभ में रहे। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सात अंक के लाभ से 10,883.75 अंक पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार के दौरान रुपया 73 पैसे की भारी गिरावट के साथ 70.31 प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

यह भी पढ़ें: मजबूत वैश्विक रुख से सोने में 390 रुपये और चांदी में 800 रुपये की तेजी

 

कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देश के चालू खाते के घाटे को लेकर चिंता की स्थिति बनी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 3.80 प्रतिशत चढ़कर 61.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ।चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 7.1 प्रतिशत पर आ गई है, जो अप्रैल जून की तिमाही में 8.2 प्रतिशत थी। हालांकि दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच मौजूदा व्यापार विवाद को लेकर अस्थायी तौर पर समझौते की सहमति बनने की खबरों के बाद से वैश्विक स्तर पर निवेशकों ने कुछ राहत की सांस ली है। 


यह भी पढ़ें: सीमाओं के पार व्यापार हमारे समय की है आर्थिक अनिवार्यता: अरुण जेटली

 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार ऊपर नीचे होता रहा क्योंकि अमेरिका-चीन विवाद अस्थायी तौर पर थमने का लाभ कच्चे तेल के दाम बढ़ने और कमजोर रुपये की वजह से सिमट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 46.70 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सात अंक या 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ। 

 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की, विपक्ष पर बरसे PM Modi

क्या युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं रूस-अमेरिका? पश्चिमी देशों के खिलाफ पुतिन का परमाणु अभ्यास

IPL 2024: MI के कोच पोलार्ड का बयान, कहा- बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं

Met Gala 2024: Alia Bhatt ने अपने साड़ी लुक से चुरा ली लाइमलाइट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ