सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 54 अंक मजबूत, निफ्टी में भी मामूली बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 54.44 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,382.95 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.85 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,765.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी साझा करने का दबाव चीन पर बनाते रहेंगे: अमेरिका

बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी तथा टीसीएस के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 228.46 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 52,328.51 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 81.40 अंक या 0.52 प्रतिशत के लाभ से 15,751.65 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America