इराक में IS से संबंध रखने पर फ्रांस के 2 नागरिक को सुनाई मृत्युदंड की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

बगदाद। इराक की एक अदालत ने इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने के दोषी पाए गए फ्रांस के दो नागरिकों को सोमवार को मृत्युदंड की सजा सुनाई। बिलेल काबाउई (32) और मोराद डेलहोम्मे (41) को यह सजा सुनाए जाने के बाद ऐसा दंड पाने वाले फ्रांसीसी नागरिकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इसके अलावा ट्यूनीशिया के नागरिक को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। उनके पास सजा के खिलाफ अपील करने के लिये 30 दिन का वक्त है।

इसे भी पढ़ें: ईरानी विदेश मंत्री इराक की यात्रा पर, इराक ने युद्ध के खतरे की दी चेतावनी

इन 11 फ्रांसीसी नागरिकों को सीरिया से यहां लाया गया था। अदालत के इस फैसले के बाद ऐसे अन्य मामले सामने आ सकते हैं। इस समूह को इस साल की शुरूआत में इराकी अधिकारियों को अमेरिका समर्थित सुरक्षा बलों द्वारा सौंपा गया था। साल 2018 की शुरूआत से लेकर अबतब इराक 500 से अधिक विदेशी महिला और पुरुषों को मौत की सजा सुना चुका है। 

 

प्रमुख खबरें

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार