अलगाववादियों के मार्च से पहले श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2019

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अलगाववादियों के आज प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर राजधानी के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिवंगत हुर्रियत नेताओं मीरवाईज मोहम्मद फारूक एवं अब्दुल गनी लोन को श्रद्धांजलि देने के लिए अलगाववादियों का ईदगाह स्थित शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च की योजना है। जिला प्रशासन ने इस प्राचीन नगर के खानयार, रैनावारी, नौहट्टा, महाराजगंज और सफा कदाल पुलिस थाना क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: भदरवाह शहर में कर्फ्यू में ढील, एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़की थी हिंसा

उन्होंने बताया कि शहर के संवेदनशील स्थानों और घाटी के अन्य जगहों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अलगाववादियों ने कश्मीर में बंद का आह्वान किया है और लोगों से मीरवाईज और लोन की पुण्यतिथि मनाने के लिए ईदगाह स्थित शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च करने के लिए अपील की है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता की हत्या के मामले में आतंकी की शिनाख्त परेड होगी

आतंकवादियों ने 1990 में मीरवाईज मोहम्मद फारूक की और 2002 में अब्दुल गनी लोन की आज के दिन ही हत्या कर दी थी। लोन प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जाद लोन के पिता थे।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज