स्कूल में राष्ट्रीय गान पर प्रतिबंध को लेकर गंभीरः केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

इलाहाबाद के एक स्कूल के स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों एवं स्टाफकर्मियों को राष्ट्रीय गान गाने की अनुमति देने से इनकार कर देने की रिपोर्टों के बाद केंद्र ने कहा है कि उसने मामले पर कड़ा रुख अपनाया है और इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय गान ‘‘सबसे बढ़कर’’ है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने संवाददाताओं से कहा कि एचआरडी मंत्रालय ने मामले पर कड़ा रुख अपनाया है।

 

उन्होंने कहा कि यह देखा जाएगा कि स्कूल एचआरडी मंत्रालय के दायरे में आता है या नहीं और यदि वह मंत्रालय के दायरे में आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय गान सबसे बढ़कर है। इससे पहले रिपोर्ट मिली थीं कि स्कूल ने राष्ट्रीय गीत गाने की अनुमति नहीं दी थी और दावा किया था कि इसके शब्द इस्लाम के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं जिसके विरोध में प्रधानाध्यापक समेत आठ अध्यापकों ने अपने पद छोड़ दिया था।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!