गुजरात के सात हवाई अड्डे यात्री विमानों के लिए खोले गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2025

गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ के तीन हवाई अड्डों सहित सात हवाई अड्डे सोमवार सुबह यात्री विमानों के लिए फिर खोल दिये गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के कारण नौ मई को राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा पोरबंदर, जामनगर, केशोद (जूनागढ़ जिला) और भुज, मुंद्रा और कांडला (कच्छ जिला) हवाई अड्डों को नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया था।

राजकोट हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 10:20 बजेहवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। भुज हवाई अड्डा के निदेशक नवनीत कुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की घोषणा के बाद कच्छ में भुज, मुंद्रा और कांडला हवाई अड्डे अब खुल गए हैं।’’

जामनगर हवाई अड्डा के निदेशक डी के सिंह ने भी हवाई अड्डे को यात्री विमानों के लिएफिर से खोलने की पुष्टि की। नौ मई को देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डे सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनी है।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब