असम में दो लड़कियों के बलात्कार और हत्या के संबंध में अब तक सात गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2021

कोकराझार, 15 जून असम के कोकराझार जिले में कथित तौर पर दो लड़कियों के कथित बलात्कार और हत्या की घटना के संबंध में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राभा समुदाय की 14 और 16 वर्ष की दो लड़कियों के शव शनिवार को पेड़ से लटके पाए गए थे। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: जून में अबतक सिर्फ एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया: दिल्ली जेल विभाग

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है। विशेष डीजीपी एल आर बिश्नोई द्वारा गठित विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। उन्होंने ट्वीट किया, “दो अल्पसंख्यक जनजातीय लड़कियों के बलात्कार और हत्या का मामला सुलझ गया है… दोषियों की पहचान कर ली गई है इसलिए संतुष्टि महसूस कर रहा हूं।

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया