By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2021
देवघर में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर विभिन्न क्षेत्रों से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
देवघर के साइबर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता में साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने बताया कि जिले के पथरौल थाना क्षेत्र के ग्राम बुढीकुरा एवं कझियाटांड, मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर और पथरड्डा थाने के बरदेही ग्राम में छापामारी कर आज कुल सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इन साइबर ठगों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, दो पासबुक व एक चेकबुक बरामद की है।