गिरिडीह जिले में बारिश ने मचाई तबाही, तीन की मौत

Rain Havoc
प्रतिरूप फोटो

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में भारी बारिश से कई कच्चे मकान भी गिर गए हैं जिससे अनेक लोग बेघर हो गये। कई स्थानों पर पुल और सड़क मार्ग को भी क्षति पहुंची है।

झारखंड के गिरिडीह जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बहुत तबाही मचाई है और इस दौरान पीरटांड़ थाना के बांध पंचायत के केंदुआडीह गांव में बीती देर रात मकान धंसने से पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि सरिया थाना क्षेत्र में नदी की तेज धारा में बह जाने से पूरन महतो नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात को रूपलाल मांझी (65) एवं शनिमुनि देवी (62) अपने मकान में सो रहे थे उसी दौरान देर रात को तेज बारिश के कारण उनका मकान धंस गया। बगल के घर में सो रहे मांझी के पुत्र बिशु सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने दंपती को मलबे से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें: राज्य में औषधीय पौधों और लेमन ग्रास की खेती को बढ़ावा दें : हेमंत सोरेन

ग्राम पंचायत प्रधान हेमलता देवी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई थी लेकिन प्रशासन के लोग मौके पर देर से पहुंचे।

दूसरी ओर सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पैसरा पंचायत के गरमुंडो खुर्द निवासी पूरन महतो (55) की मौत बरसाती नदी के तेज जल प्रवाह में बीती शाम बहने से हो गई। उसका शव ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में भारी बारिश से कई कच्चे मकान भी गिर गए हैं जिससे अनेक लोग बेघर हो गये। कई स्थानों पर पुल और सड़क मार्ग को भी क्षति पहुंची है।

इसे भी पढ़ें: प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ सिलेंडर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें : सोरेन

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़