राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत, 480 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को सात और मौत दर्ज की गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 447 हो गई है। इसके साथ ही 480 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 19532 हो गयी जिनमें से 3445 रोगियों का इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को धौलपुर में तीन, भरतपुर, सीकर व झुंझुनू में एक- एक और संक्रमितों की मौत हो गई। अन्य राज्य के एक रोगी की भी यहां मौत हुई है। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 443 हो गई है। उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है जबकि जोधपुर में 53, भरतपुर में 39, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12 और धौलपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 30 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 480 नये मामले सामने आये। 

 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना से तीन और मौत, अब तक 443 मरीजों ने तोड़ा दम, संक्रमण के 204 नए मामले दर्ज


इनमें अलवर में 54, बीकानेर में 46, बाड़मेर में 43, जालौर में 42, जयपुर में 40, धौलपुर में 39, भरतपुर में 30, जोधपुर में 29, नागौर में 26, पाली में 22, उदयपुर में 20, सीकर में 16, कोटा में 14, डूंगरपुर में 13 व झुंझुनू में 11 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने मछली पकड़ने वाली नौका को कब्जे में लिया; तस्करी कर लाया गया पांच टन डीजल जब्त

Sibal का बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना देश में बड़े बदलाव का ‘ट्रेलर’ : रमेश

Jharkhand के मंत्री आलमगीर आलम के घर से बरामद हुआ 37 करोड़ कैश, ईडी ने किया सीज

International Court ने रफह में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ सुनवाई शुरू की