तालिबान के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत: अफगान अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

काबुल। तालिबान लड़ाकों ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में पुलिस की एक जांच चौकी पर हमला कर सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम सनायी स्तानिकजई ने आज बताया कि यह हमला कल रात गनी काहिल जिले में हुआ। जवाबी कार्रवाई में पांच तालिबान लड़ाके भी मारे गए।

 

उन्होंने बताया कि नांगहार प्रांत के खोग्यानी जिले में रविवार रात सरकार की ओर से किए गए एक हवाई हमले में 20 तालिबानी लड़ाके मारे गए। गनी काहिल हमले या हवाई हमले में से किसी पर भी तालिबान की ओर से कोई बयान नहीं आया है। कल काबुल में एक मंत्रालय परिसर के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे। पिछले महीने भी इसी मंत्रालय को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था जिले में 12 लोग मारे गये थे और 31 अन्य घायल हो गये थे।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका