एसएफआईओ करेगी डीएचएफएल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2019

नयी दिल्ली। सरकार संकट में फंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) में वित्तीय अनियमितताओं की जांच जल्द ही गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) को सौंप सकती है। एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुये कहा कि कंपनी पंजीयक की एक रिपोर्ट में कंपनी में धन की हेराफेरी और गबन के संकेत मिले हैं। एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी पंजीयक, मुंबई कार्यालय ने डीएचएफएल के बारे में रिपोर्ट कुछ दिन पहले कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को सौंपी है। 

इसे भी पढ़ें: DLF ने गुरुग्राम आवास परियोजना में 700 cr के 376 फ्लैट बेचे

अधिकारी ने कहा कि डीएचएफएल में अनियमितता का मामला एसएफआईओ को सौंपने की कई वजहें हैं। एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया था कि डीएचएफएल ने मुखौटा कंपनियों के जरिये 97,000 करोड़ रुपये के कुल बैंक कर्ज में से कथित रूप से 31,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है। इन आरोपों के बाद कंपनी पंजीयक मुंबई ने इस मामले पर गौर किया। जांच में यह बात सामने आई कि कई मुखौटा कंपनियों के कार्यालय दिए गए पते पर नहीं थे। 

इसे भी पढ़ें: DHFL ने पेश की समाधान योजना, रखा कर्ज को शेयर में बदलने का प्रस्ताव

कंपनी कानून के तहत कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। वह कंपनी के बही खातों का भी निरीक्षण कर सकता है। केपीएमजी के फॉरेंसिक आडिट में भी डीएचएफएल के प्रवर्तकों द्वारा बड़े पैमाने पर धन को इधर उधर करने का पता चला है। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम से कंपनी के ऋणदाता संभवत: उसके पुनरोद्धार से हिचकिचाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: EPFO ने UTI AMC और SBI म्यूचुअल फंड को कोष प्रबंध नियुक्त किया

आवास के लिए ऋण देने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी ने अपने ऋणदाताओं से परिचालन को जारी रखने के लिए 15,000 करोड़ रुपये मांगे थे। कंपनी के ऋणदाता उसके लिए निपटान योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसमें अपने कर्ज को इक्विटी में बदलकर कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना भी शामिल है। केपीएमजी ने ऋणदाताओं को रिपोर्ट का मसौदा सौंपा है। इसके अनुसार डीएचएफएल के प्रवर्तकों ने करीब 20,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण अपनी संबद्ध इकाइयों को स्थानांतरित किया। 

प्रमुख खबरें

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी

Weekly Tarot Predictions | 6 से 12 मई, 2024 के लिए साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणियां, इस सप्ताह सभी राशियों के प्रेम जीवन के बारे में जानें

भारत ने की थी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश... खालिस्तानियों का जिक्र कर कनाडा जांच आयोग ने किया बेबुनियाद दावा