शबाना और शेखर कपूर ने सुषमा के ‘जल्द स्वस्थ’ होने की कामना दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2016

मुंबई। मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी और फिल्मकार शेखर कपूर ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सुषमा एक गुर्दा फेल हो जाने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। शबाना (66) और शेखर (70) ने ट्विटर पर सुषमा की सेहत के प्रति चिंता जाहिर की। शबाना आजमी ने लिखा, ‘‘सुषमा स्वराज को जल्दी स्वस्थ होने के लिए हमारी शुभकामनाएं। किसी नेता द्वारा अपनी सेहत की असल स्थिति की घोषणा किया जाना मुश्किल ही देखने को मिलता है। आपके साहस के प्रति सम्मान।’’ 

वहीं शेखर ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।’’ सुषमा ने बुधवार को गुर्दा प्रतिरोपण के लिए परीक्षण करवाए थे और फिर अपनी सेहत की स्थिति के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘मित्रों, यह आपको मेरी सेहत के बारे में बताने के लिए है। मैं गुर्दा फेल हो जाने के कारण एम्स में हूं। इस समय मैं डायलेसिस पर हूं। मैं गुर्दा प्रतिरोपण के लिए परीक्षण करवा रही हूं। भगवान कृष्ण आशीर्वाद देंगे।''

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat