शाह, नायडू को ले जा रहे विमान के इंजन में आई खराबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को इम्फाल ले जा रहे चार्टर्ड विमान के इंजन में यात्रा के बीच में ही खराबी आ गई जिसके बाद पायलट विमान को हवाई अड्डे पर वापस ले आया। यहां सूत्रों ने बताया कि इंजन में खराबी के बाद भाजपा के दोनों नेताओं ने एन बीरेन सिंह के मणिपुर के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इम्फाल जाने की अपनी योजना टाल दी है।

 

नायडू, शाह और भाजपा नेता रामलाल यहां इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से सुबह नौ बजकर 39 मिनट पर इम्फाल के लिए निकले थे। भाजपा नेताओं के अलावा इस विशेष चार्टर्ड विमान में तीन अन्य यात्री भी सवार थे। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के बाद एआर एयरवेज के बिजनेस जेट ‘फाल्कन 200’ के इंजन में कुछ समस्या उत्पन्न हो गई जिसके चलते पायलट दस बजकर 17 मिनट पर विमान को हवाई अड्डे पर लौटा लाया। एन बीरेन सिंह आज मणिपुर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने सरकार बनाने के लिए सिंह को मंगलवार को आमंत्रित किया था। उन्हें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय भाजपा विधायी दल का नेता चुना गया है। इससे पहले राजग के सहयोगी दल नगा पीपल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी।

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज