शाहरुख स्टार होने का गुमान साथ लेकर नहीं चलते

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2016

मुंबई। शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘‘डियर जिंदगी’’ की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा है कि शाहरुख खान अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं। गौरी ने कहा, ‘‘हमने शूटिंग की शुरुआत करने के पहले साथ में बैठकें कीं और पटकथा भी पढ़ी। शूटिंग के पहले दिन मं और आलिया नर्वस थे क्योंकि दिमाग में यह ख्याल आ रहा था कि यह शाहरुख खान हैं। गौरी ने कहा, ‘‘लेकिन वह शूटिंग के समय स्टार के रूप में नहीं बल्कि एक अभिनेता के रूप में आए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके हमलोगों की मदद की। वह काफी सहयोगी हैं।’’ 

 

जब गौरी ने ‘‘डियर जिंदगी’’ की कहानी ‘‘माय नेम इज खान’’ के अभिनेता को सुनाई तो उन्हें यह काफी पसंद आई और वह काम करने को तैयार हो गए। गौरी ने कहा कि शाहरुख कभी भी कहानी में परिवर्तन के लिए नहीं कहते। अगर उन्हें लगता है कि परिवर्तन की जरूरत है तो वह बड़ी ही विनम्रता से अपनी बात रखते हैं।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद