यह स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है Shah Rukh Khan, खुद एक पोस्ट के जरिए किया खुलासा

By निधि अविनाश | Jun 27, 2022

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फैंस फॉलोइंग्स की लिस्ट करोड़ों में हैं। अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों में भी उनका बोलबाला है। इसी को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे की किंग खान यानि की शाहरुख खान कौन सा स्मार्टफोन चलाते हैं। इसका खुलासा खुद शाहरुख खान ने एक पोस्ट के जरिए कर दिया है। बता दें कि शाहरुख ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने की खुशी में अपनी एक सेल्फी शेयर की जिसको कई लोगों ने पसंद किया है। इस सेल्फी में ही उनका स्मार्टफोन भी दिखा।

इसे भी पढ़ें: संगीत के वैज्ञानिक कहे जाने वाले आरडी बर्मन अपने आखिरी दिनों में हो गये थे बेरोजगार

शाहरुख खान जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वह अप्रैल महीने में बेस्ट सेलिंग टॉप 5 स्मार्टफोन में से एक था। यह फोन और कोई नहीं बल्कि एप्पल आईफोन13 प्रो मेक्स है। इस फोन की कीमत भारत में 1,29,900 रुपये है। अभी भी इस फोन की कीमत इतनी ही है। एप्पल के फोन ज्यादातर स्टार्स और सेलिब्रिटी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह फोन प्राइवेसी के मामले में बहुत ज्यादा सिक्योर माना जाता है।शाहरुख के पोस्ट में देखा जा सकता है कि उनके हाथ में आईफोन13 प्रो मेक्स का ब्लू कलर फोन है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील