शाह ने पार्टी सांसदों से कहा: जरूरत पड़ने पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2019

मुम्बई। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में पार्टी सांसदों से कथित तौर पर कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे राज्य में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार रहें। शाह ने बुधवार को दिल्ली में महाराष्ट्र से भाजपा सांसदों के साथ हुई एक बैठक में यह संदेश दिया। इस बैठक में मौजूद एक सांसद ने यह जानकारी दी। सांसद ने कहा,‘‘शाह ने हमसे जरूरत पड़ने पर राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की संभावना के लिए तैयार रहने को कहा है।’’हालांकि भाजपा ने इस बात से बाद में इनकार कर दिया। 

 

 

उन्होंने कहा,‘‘भाजपा अध्यक्ष ने हमें बताया कि शिवसेना के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हमें अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ भाजपा का महाराष्ट्र और केन्द्र में शिवसेना के साथ गठबंधन है। शिवसेना, भाजपा की आलोचना करती रही है और उसके नेताओं ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे इस बात पर ताज्जुब है कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा तो कब होगा।

 

यह भी पढ़ें: आजाद के आरोप पर बोले जेटली, कश्मीर के इस हाल के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

 

सांसद ने बताया,‘‘ शाह ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो हमें महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने ‘ कहा कि शाह ने राज्य के पार्टी सांसदों को स्पष्ट तौर पर बताया कि शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं होने की स्थिति में उन्हें ‘‘अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

 

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास