वाम सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं शाह: केरल मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2018

कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर सबरीमला मुद्दे पर वाम सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दक्षिण राज्य की मिट्टी उनकी योजनाओं को अंजाम देने के लिए सही स्थान नहीं है। विजयन ने कहा कि माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार सबरीमला को किसी की हिंसा का केंद्र नहीं बनने देगी।

 

एलडीएफ की रैली में विजयन ने आज कहा, ‘‘सुना है कि शाह ने निश्चित स्थानों पर निश्चित चीजें की हैं। उनकी ऐसी कई इच्छाएं भी हो सकती हैं। लेकिन इस राज्य की मिट्टी ऐसी नहीं है और उनकी योजनाओं को अंजाम देने के लिए यह सही स्थान नहीं है।’’ 

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!