पहले ही विदेश दौरे पर शहबाज को झटका...कश्मीर को लेकर क्राउन प्रिंस ने पाकितान को ये क्या कह दिया

By अभिनय आकाश | Apr 09, 2024

पाकिस्तान के साथ संयुक्त बयान में सऊदी अरब जम्मू-कश्मीर पर भारत के रुख का समर्थन करता नजर आया. इसने भारत और पाकिस्तान से अपने "बकाये मुद्दों" को द्विपक्षीय रूप से हल करने का आग्रह किया। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ के बीच बैठक के बाद दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित पीएम शाहवाज शरीफ अपने पहले विदेश दौरे के तहत सऊदी अरब पहुंचे। हालांकि कश्मीर मुद्दे को लेकर सऊदी अरब ने उन्हें झटका दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan बता रहा RAW एजेंट, वो निकला बिजनेसमैन, खोल दी आतंकी मुल्क की पोल

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि इस मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को बातचीत से सुलझाना होगा। क्राउन प्रिंस का यह रुख शाहबाज के साथ 7 अप्रैल को हुई। बातचीत के बाद संयुक्त बयान में आया है। पाक अब तक कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में जनमत संग्रह का राग अलापता रहा है। लेकिन, भारत इस मसले पर द्विपक्षीय बातचीत का समर्थन करता है।

इसे भी पढ़ें: बाबर आजम ने नसीम शाह को बताया जसप्रीत बुमराह से बेहतर, टी20 में पाक गेंदबाज को दी प्राथमिकता

5 अरब डॉलर के निवेश पैकेज पर सऊदी कायम

क्राउन प्रिंस ने शाहबाज से कहा कि वह पाकिस्तान में 5 अरब डॉलर (करीब 41 हजार करोड़) के निवेश पैकेज के पहले चरण में तेजी लाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।


प्रमुख खबरें

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश

बैंड, बाजा और ब्लिंकन, पुतिन की चीन यात्रा के बीच अमेरिका का अनोखे अंदाज में यूक्रेन को समर्थन