टी 20 विश्व कप के लिए कितना फिट हैं शाहीन अफरीदी, जानें रमीज राजा का जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2022

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के अगुआ शाहीन शाह अफरीदी आगामी टी20 विश्व कप के लिए 90 प्रतिशत तैयार हैं लेकिन उनकी उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। बाईस वर्षीय अफरीदी घुटने की चोट से उबरने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। वह 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे सिराज, शमी और शार्दुल


रमीज ने कहा, ‘‘मेरी उससे बात हुई और हम चिकित्सकों के भी संपर्क में हैं। हमें जो फीडबैक मिला है उसके अनुसार वह 90 प्रतिशत तैयार है। घुटने की चोट नाजुक होती है और हमें अभ्यास मैचों के बाद यह देखना होगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस तो नहीं हो रही है। उसने कहा है कि वह तैयार है और मुझे लगता है कि हम भी तैयार हैं।।’’ पाकिस्तान को विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेलना है।

प्रमुख खबरें

कोहरे ने थामी रफ्तार! दिल्ली से उड़ानों को लेकर आई एडवाइजरी

Christmas Party के लिए 5 मिनट में बनाएं Eggless Brownie, जानिए आसान रेसिपी

Goa Zilla Panchayat Elections on Dec 20: 50 सीटों के लिए वोटिंग, क्या हैं गाइडलाइंस, जान लें

केरल के LoP ने Meta को लिखा पत्र, सोशल मीडिया से पैरोडी गीत पोटिये केट्टिये को हटाने को कहा