न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने बनाया ये रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

By Kusum | Feb 08, 2025

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का पहले ओवर में विकेट लेना एक आम बात बन गई है। एक बार फिर उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले वनडे में कीवि ओपनर विल यंग को पहले ही ओवर में आउट किया। इसके साथ ही शाहीन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। 


वनडे क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीन अफरीदी अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि, अपने वनडे करियर में शाहीन ने 9वीं बार पहले ही ओवर में विकेट झटका है। पाकिस्तान के लिए वनडे में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद इरफान के नाम हैं। इरफान ने 10 बार पहले ओवर में विकेट लिया। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिग्गज पेसर रहे वसीम अकरम हैं। वसीम ने भी 10 बार पहेल ओवर में विकेट झटके। हालांकि, बेहद कम मैचों में ही शाहीन अफरीदी तीसरे नंबर पर आ गए हैं। शाहीन अफरीदी ने अब तक सिर्फ 60 वनडे ही खेले हैं। उनके नाम कुल 120 विकेट हैं। 


पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। ट्राई सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले ही ओवर में विल यंग सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। 

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court