By अंकित सिंह | Jul 07, 2021
फिल्मी जगत के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का आज 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। दिलीप कुमार भारत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे। उनके फैन पूरे विश्व में थे। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान में भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर है। आपको बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में ही हुआ था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर अफसोस जताते हुए कहा कि वह उनकी उदारता को कभी नहीं भूल पाएंगे जो उन्होंने उनकी मां की याद में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए धन जुटाने में मदद करके दिखाई थी। खान ने ट्वीट किया, “ दिलीप कुमार के इंतकाल के बारे में जानकर दुख हुआ। जब एसकेएमटीएच परियोजना शुरू की गई थी तो इसके लिए रकम जुटाने में मदद करने के लिए अपना वक्त देकर उन्होंने जो फिराखदिली दिखाई थी उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।”