पाकिस्तान की करारी हार के बाद बदले शाहिद अफरीदी के सुर, टीम इंडिया की जमकर तारीफ की

By Kusum | Sep 22, 2025

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। अफरीदी ने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड क्लास टीम है उनकी हर चीज परफेक्ट है। अफरीदी ने यहां तक कहा कि जिस तरह भारतीय टीम खेल रही थी उससे 172 क्या अगर 200 भी लक्ष्य होता तो वो बना लेते। 


पाकिस्तान के समा टीवी पर मैच के बाद अफरीदी ने कहा कि, मैच की बात करें तो इंडिया डिजर्व करता है। उनका एटीट्यूड, माइंडसेट, उनकी बल्लेबाजी, उनकी गेंदबाजी, आज के दिन की फील्डिंग तो नहीं कहूंगा लेकिन हर लिहाज से इंडिया बेलैंस और बड़े मैचों की टीम है। 


पाकिस्तान की गलतियों पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि, एक समय ऐसा आ गया था जब मुझे लगने लगा था कि पाकिस्तान 190 रन बना लेगा। लेकिन अगर आप 15 ओवरों के बाद 18 गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें एक छक्का भी लगा हो तो वो एक फिक्र की बात है कि वहां पर हमने गलती की। लेकिन पत्थर की लकीर नहीं है कि शाहीन को ही 2 ओवर डालने हैं आप बदल सकते हो। 


अफरीदी ने आगे कहा कि, टीम इंडिया लाजवाब है। मुझे लगता है कि अगर 200 रन का लक्ष्य होता तो वो भी आराम से बना लेते। पाकिस्तान के इस चैनल पर बैठे अन्य लोगों ने भी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तारीफ की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की थी। 


वहीं मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि पाकिस्तान टीम मैच कहां हारी। उन्होंने कहा कि 10 ओवरों में 2 विकेट थे और रन 100 के करीब थे। लेकिन फिर अगले 15 ओवरों में 20-20 रन बना रहे हैं। हम मैच वहीं पर हारे उन्होंने इसका जिम्मेदार हुसैन तलत को बताया जो चौथे नंबर पर आए थे और 10 रन बनाकर कुलदीप यादव के शिकार बनें।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची