फिल्मकार शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ 25 जनवरी 2022 को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर होगी रिलीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2021

मुंबई। फिल्मकार शकुन बत्रा की आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ 25 जनवरी 2022 को ओटीटी मंच ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘गहराइयां’, ‘‘आधुनिक जटिल संबंधों’’ को बयां करती है। इसमें नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी महत्पवूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे।

इसे भी पढ़ें: फिलीपीन में शक्तिशाली तूफान, 200 के पार पहुंची मरने वालो की संख्या; 52 लोग लापता

फिल्मकार करण जौहर की निर्माण कम्पनी ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ , बत्रा की ‘जोस्का फिल्म्स’ और ‘वायकॉम18 स्टूडियोज’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, इसकी कहानी रिश्तों के अनेक पहलुओं को बयां करती है, जिसमें ‘‘ आधुनिक जटिल संबंधों, ‘एडल्टिंग’ (व्यभिचार), बिता कल भूल जिंदगी में आगे बढ़ने, अपनी जिदंगी की बागडोर खुद संभालने’’ जैसे संवेदनशील मुद्दों को दिखाने की कोशिश की गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा’

निर्माताओं ने बताया कि फिल्म ‘गहराइयां’ 25 जनवरी 2022 को ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन