Sharad Pawar ने बुलाई महाविकास अघाड़ी की बैठक, महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पकड़ेंगे रफ्तार

By रितिका कमठान | May 14, 2023

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। इस बार कर्नाटक में हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त वापसी की है। कांग्रेस पार्टी की वापसी के बाद महा विकास अघाड़ी के नेता बैठक करेंगे। बैठक में आगामी चुनावों के लिए तैयारी करने और पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा होगी। इसी कड़ी में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी की बैठक बुलाई है। यह मुलाकात शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में होगी।

 

इस बैठक में महाविकास अघाड़ी के तमाम नेताओं के शामिल होने की संभावना है। लेकिन इस बैठक से पहले ही कांग्रेस ने तिलक भवन में अपनी बैठक बुला ली है और चर्चा शुरू हो गई है। यानी साफ है कि महाविकास अघड़ी की बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी की रणनीति तय होने वाली है। इस बैठक में नाना पटोले, अशोक चव्हाण, नसीम खान समेत कांग्रेस नेता मौजूद हैं।

 

इस बीच नाना पटोले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भविष्य में जिला, ब्लॉक और तहसील स्तर पर बदलाव किए जाने है। बदलाव को लेकर राहुल गांधी से चर्चा हो चुकी है। इस बदलाव की उम्मीद जून तक होने की उम्मीद है। उन्होंने महाविकास अघाड़ी की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें महाविकास अघाड़ी की बैठक के संबंध में फोन आए हैं। हमारे कितने नेता मुंबई में हैं इसकी जानकारी ले रहा हूं।

 

जानें क्या है बैठक बुलाने का कारण

बता दें कि शरद पवार ने इस बैठक को बुलाया है, जो राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम हो सकती है। आज की बैठक में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के तमाम बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। गौरतलब है कि कर्नाटक में 13 मई को आए नतीजों में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार जीत हासिल कर जबरदस्त वापसी की है, जिससे पूरा विपक्ष काफी मजबूत हुआ है। कांग्रेस की इस जीत के बाद अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा तेज हो गई है। महाविकास अघाड़ी इन चुनावों को एक साथ लड़ने के बारे में सोच रहे हैं। संभव है कि आज की बैठक इसी पृष्ठभूमि में बुलाई गई हो।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!