अपनी बेटी को छोड़कर बाकी सभी सांसदों का टिकट काट सकते हैं शरद पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2018

मुंबई। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के कार्यकर्ताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अलग-अलग कारणों को लेकर महाराष्ट्र में पार्टी के चार में से तीन निवर्तमान सांसदों की उम्मीदवारी बरकरार रखने का विरोध किया है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं विधायकों की दो दिन की बैठक में पवार की बेटी सु्प्रिया सुले अकेली निवर्तमान सांसद थीं, जिनकी उम्मीदवारी का विरोध नहीं हुआ। सुले बारामती सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं।

 

बारामती के अलावा राकांपा ने 2014 में कोल्हापुर, सतारा और माधा सीटें जीती थीं, जहां से क्रमश: धनंजय महादिक, उदयनराजे भोंसले और विजयसिंह मोहित पाटिल सांसद हैं। शरद पवार पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और पार्टी को उनके नाम का प्रस्ताव नहीं करना चाहिए। पवार ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था। वह फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं।

 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress