सीताराम येचुरी बोले- शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनने से किया इनकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2022

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वामपंथी नेताओं ने मंगलवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से अलग-अलग मुलाकात की और उनसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का संयुक्त उम्मीदवार बनने का अनुरोध किया। हालांकि, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस ने राज्यसभा चुनाव को बताया छोटी लड़ाई, बोले- अभी बाकी है बड़ी लड़ाई


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता पवार ने येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा और राकांपा नेताओं प्रफुल्ल पटेल और पी. सी. चाको से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें चुनाव नहीं लड़ने संबंधी अपने फैसले से अवगत कराया। येचुरी ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि पवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं होंगे, अन्य नामों पर विचार किया जा रहा है।’’ विपक्षी सूत्रों ने कहा कि पवार एक ऐसा मुकाबला लड़ने के इच्छुक नहीं थे, जिसमें उनके राजनीतिक जीवन में इस समय हारना तय है

 

इसे भी पढ़ें: क्या रूठों को मना लेंगी ममता बनर्जी ? राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयार होने वाली 'विपक्षी रणनीति' में शामिल होंगे कांग्रेसी नेता

 

बनर्जी गैर-भाजपा दलों के नेताओं के साथ बैठक के लिए दिल्ली पहुंची हैं। उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिये यह बैठक बुलाई है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार को लेकर सहमति बनाने के वास्ते 15 जून को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा

प्रमुख खबरें

अमेरिका-यूरोप को लगा सबसे बड़ा झटका, मोदी-पुतिन ने मिलकर रूस के लिए UN में पलटा पूरा खेल

Mahaparinirvan Diwas | आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया

Meerut में नौ वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

Rajasthan: मुख्यमंत्री शर्मा ने जवाहर सर्किल पार्क में लोगों से संवाद किया