शरद पवार बोले, ऐलगार परिषद मामले में फडणवीस सरकार ने पुलिस का किया दुरुपयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2020

मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने ऐलगार परिषद वाले मामले में पुलिस मशीनरी का दुरुपयोग किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि ऐलगार परिषद मामला और एक जनवरी, 2018 मेंपुणे जिले के कोरेगांव-भीमा की घटना, दोनों अलग-अलग मामले हैं।

 

यहां संवाददाताओं से बातचीत में पवार ने कहा कि फडणवीस नीत भाजपा सरकार और पुणे पुलिस ने ऐलगार परिषद मामले में अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। उन्होंने इस मामले में पुणे पुलिस के व्यवहार और फडणवीस नीत सरकार द्वारा अधिकारों के दुरुपयोग की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार की नाराजगी का असर, कोरेगांव-भीमा मामले की जांच केंद्र को नहीं सौपेंगे उद्धव

पवार ने बताया कि केन्द्र ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी क्योंकि उन्हें डर था कि सच्चाई बाहर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐलगार परिषद के कार्यकर्ताओं को आक्रामक कहा जा सकता है, लेकिन उन्हें राजद्रोही नहीं कह सकते। पवार ने कहा कि कोरेगांव-भीमा हिंसा हिन्दूत्व कार्यकर्ताओं मिलिंद एकबोटे और सम्भाजी भिडे द्वारा पैदा किए गए ‘‘अलग माहौल’’ का नजीता था।

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11