उत्तर प्रदेश में बलात्कार पीड़िता को जला कर मारने की कोशिश पर शरद पवार स्तब्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2019

मुंबई। उत्तर प्रदेश में बलात्कार पीड़िता को पांच लोगों द्वारा जलाकर मारने की कोशिश पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से घटना का तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया। पवार ने कहा कि यदि दोषियों को समय रहते सजा मिल गई होती तो यह घटना नहीं होती। पवार ने ट्वीट किया, ‘‘उन्नाव में एक लड़की ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। उसे जला दिया गया। मैं इस घटना से स्तब्ध हूँ, पीड़िता मौत से जूझ रही है। यदि दोषियों को समय रहते सजा दे दी गई होती तो यह नहीं होता। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: शरद पवार का खुलासा, अजित और फडणवीस में बात चल रही है इसकी जानकारी थी

वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी इसपर चिंता जताते हुए कहा कि हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के बलात्कार और निर्मम हत्या के कुछ ही दिन बाद यह घटना हुई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या देश समाज में महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम रहा है। पटेल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘समय आ गया है कि सरकार महिला सुरक्षा पर तत्काल कदम उठाए। महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सरकार को दोषियों को तुरंत दण्डित कर समाज को कड़ा संदेश देना चाहिए।’’

प्रमुख खबरें

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र