शरद यादव बोले- कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही गलत धारणाएं

By अंकित सिंह | May 25, 2021

नयी दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस महामारी अपने चरम पर है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में हमने नए मामलों में स्थिरता देखी है। लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं। सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन सबके बीच कई ऐसी भी खबरें हैं जहां लोग कोरोना वैक्सीन लेने से मना कर रहे हैं। लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई प्रकार के भय है। दूसरी ओर विपक्षी नेता शरद यादव ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत धारणाएं फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन धारणाओं की वजह से समाज के एक वर्ग में वैक्सीन के प्रति दुविधा पैदा हो रही है। उन्होंने इसे बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना बताया है।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस लगातार बदलते रहते हैं अपना रूप, क्या वैक्सीन होगा प्रभावी?


लंबी बीमारी के बाद अब स्वास्थ्य लाभ ले रहे और हाल ही में कोविड-19 टीका ले चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकारों से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने एवं उससे संबंधित प्रक्रिया आसान बनाने की अपील की ताकि सभी पात्र नागरिकों का टीकाकरण हो सके। कोविड-19 महामारी से हुई तबाही का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि टीका ही इस बीमारी का मुकाबला करने का हथियार है। उन्होंने कहा, ‘‘ समाज के कई लोग टीका लगवाने से डरे हुए हैं। कई प्रकार की गलत धारणाएं फैलायी जा रही हैं। यह बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना है। टीका ही एकमात्र विकल्प है। जनजागरूकता एवं टीका कोरोना को हराने में अहम हैं। ’’ यादव ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम मोर्चा कर्मी और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते रहे। उन्होंने सेवा के लिए इन लोगों को धन्यवाद दिया।

प्रमुख खबरें

अजीत डोभाल, रॉ चीफ, विक्रम यादव, गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या का क्या था सीक्रेट प्लान?

भारत का लक्ष्य महाशक्ति बनने का है, हम पैसे के लिए भीख मांगते फिर रहे, पाकिस्तानी सांसद ने संसद में उठाए सवाल

जल्द होगा ऐलान.. T20 World Cup की टीम के लिए अहमदाबाद में बैठक करेंगे भारतीय सेलेक्टर्स

वाराणसी एयरपोर्ट पर बम फिट है, रिमोट दबाते धमाका होगा, बनारस समेत 30 हवाईअड्डों को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी भरा मेल