By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 08, 2025
भारत में हर एक त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि का पर्व पूरे देश में मनाई जाती है। शारदीय नवरात्रि कुछ ही दिनों में शुरु होने वाली है। शारदीय नवरात्रि में पूरे देश में मां दुर्गा के पंडाल, गरबा और डाडिया नाइट आयोजित की जाती है। वहीं, शारदीय नवरात्रि से रामलीला की शुरुआत भी हो जाती है। नवरात्र में मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा-अर्चना की जाती है और भक्तजन मां दुर्गा के लिए उपवास रखते हैं। मां दुर्गा का व्रत रखने से भक्तों के दुख और संकट दूर हो जाते हैं और माता का आशीर्वाद बना रहता है। अब आपको बता दें कि कब से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरु हो रहा है, कब महाअष्टमी व महानवमी मनाई जाएगी।
शारदीय नवरात्रि की डेट और टाइम
हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 22 सितंबर को रात 01 बजकर 23 मिनट पर हो रही है और इसका समापन 23 सितंबर को रात 02 बजकर 55 मिनट पर होगा। इसलिए 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। घटस्थापना आप इसी दिन कर सकते हैं।
दुर्गा अष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
दुर्गा अष्टमी की तिथि 30 सितंबर को पड़ रही है। जो लोग अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं वह इस दिन कर सकते हैं।
- आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत- 29 सितंबर को शाम 04 बजकर 31 मिनट से शुरु होगी और इसका समापन 30 सितंबर को शाम 06 बजकर 06 मिनट पर होगा।
महानवमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
- इस बार महानवमी का पर्व 1 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत- 30 सितंबर को शाम 6 बजकर 06 मिनट पर और इसका समापन 01 अक्टूबर को रात 7 बजकर 01 मिनट पर होगा।
शारदीय नवरात्रि में न करें ये गलतियां
- नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन घर और मंदिर की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- पूजा के समय काले रंग कपड़ें बिल्कुल न पहनें।
- किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद करने से बचें।
- किसी के बारें में गलत न सोचें।
- नवरात्रि में बड़े-बुजुर्ग और महिलाओं का अपमान न करें।
- शारदीय नवरात्रि में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।