Share Market| पहले बढ़त के साथ खुला फिर गिरा, 220 अंक टूटा सेंसेक्स

By रितिका कमठान | Jun 03, 2025

कारोबारी सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। सेंसेक्स लगभग सुबह 9.15 बजे खुला और इसमें तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 307.38 अंक यानी 0.38 फीसदी ऊपर चढ़ा। इसके बाद ये ऊपर चढ़ते हुए 81,681.13 के स्तर पर पहुंचा। 

 

हालांकि ये बढ़त अधिक समय तक बरकरार नहीं रह सकी। कुछ समय के बाद एसएंडपी पर भी बीएसई सेंसेक्स लगभग 226.44 अंक टूट गया। ये 81,147.31 पर पहुंचा। हालांकि बाजार का ये हाल अधिक समय तक नहीं रहा। कुछ देर में एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स करीब  226.44 अंक टूटकर 81,147.31 पर पहुंच गया। शुरुआत में निफ्टी भी 107.30 प्वाइंट यानी 0.43 फीसदी उछाल के साथ 24,823.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। मगर बाद में निफ्टी 50 में 45.05 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। मगर बाद में निफ्टी 50 में 45.05 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। विदेशी पूंजी की निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। 

 

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा